Esther Lalduhawmi Hnamte: मिजोरम की 7 वर्षीय बच्ची एस्तेर लालदुहावमी हनामते को शनिवार (15 मार्च) को आइजोल में 'वंदे मातरम' गाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गिफ्ट के रूप में एक गिटार मिला। मिजोरम के दौरे पर गए अमित शाह ने अपने x हैंडल पर एस्तेर के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने इस मुलाकात को 'मनमोहक अनुभव' बताया। जब बच्ची ने पूरे जोश के साथ 'वंदे मातरम' गाया, तो मंच पर मौजूद हर कोई सन्न रह गया। सात साल की बच्ची की मासूम आवाज़ में देशभक्ति का ऐसा जज्बा था कि खुद अमित शाह भी मंत्रमुग्ध हो गए। गृह मंत्री ने उसका वीडियो शेयर किया है।