Suhas Subramanyam: अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने गीता पर हाथ रखकर अपने पद की शपथ ली। इस साल वह अकेले ऐसे सांसद हैं जिन्होंने हिंदुओं के पवित्र धार्मिक ग्रंथ भगवद् गीता पर हाथ रखकर शपथ ली है। सुब्रमण्यम वर्जीनिया से पहले भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य (अमेरिकी संसद) यानी सांसद हैं। उनके शपथ लेने के दौरान उनकी मां भी मौजूद थीं। सुहास सुब्रमण्यम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, क्योंकि करोड़ों भारतियों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण था। शपथ ग्रहण के बाद सुब्रमण्यम ने एक बयान में कहा, "मेरे माता-पिता ने मुझे वर्जीनिया से पहले भारतीय-अमेरिकी सांसद के रूप में शपथ लेते देखा।"