Get App

Suhas Subramanyam: कौन हैं सुहास सुब्रमण्यम? अमेरिकी सांसद ने गीता पर हाथ रखकर ली शपथ, मां भी थीं मौजूद

Suhas Subramanyam: सुहास सुब्रमण्यम वर्जीनिया से पहले भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य (अमेरिकी संसद के सदस्य) हैं। उनके शपथ लेने के दौरान उनकी मां भी मौजूद थीं। सुहास सुब्रमण्यम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, क्योंकि करोड़ों भारतियों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण था

Akhileshअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 3:49 PM
Suhas Subramanyam: कौन हैं सुहास सुब्रमण्यम? अमेरिकी सांसद ने गीता पर हाथ रखकर ली शपथ, मां भी थीं मौजूद
Suhas Subramanyam: अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली

Suhas Subramanyam: अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने गीता पर हाथ रखकर अपने पद की शपथ ली। इस साल वह अकेले ऐसे सांसद हैं जिन्होंने हिंदुओं के पवित्र धार्मिक ग्रंथ भगवद् गीता पर हाथ रखकर शपथ ली है। सुब्रमण्यम वर्जीनिया से पहले भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य (अमेरिकी संसद) यानी सांसद हैं। उनके शपथ लेने के दौरान उनकी मां भी मौजूद थीं। सुहास सुब्रमण्यम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, क्योंकि करोड़ों भारतियों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण था। शपथ ग्रहण के बाद सुब्रमण्यम ने एक बयान में कहा, "मेरे माता-पिता ने मुझे वर्जीनिया से पहले भारतीय-अमेरिकी सांसद के रूप में शपथ लेते देखा।"

पीटीआई के मुताबिक सुब्रमण्यम ने आगे कहा, "अगर आपने मेरी मां को भारत से डलेस हवाई अड्डे पर उतरने पर यह बताया होता कि उनका बेटा अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में वर्जीनिया का प्रतिनिधित्व करने वाला है, तो शायद वह आप पर विश्वास न करतीं। वर्जीनिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, इसके लिए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।"

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में निर्वाचित पहली अमेरिकी हिंदू तुलसी गबार्ड (43) पहली ऐसी सांसद हैं जिन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी। उन्होंने पहली बार तीन जनवरी 2013 को हवाई के 'कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट' का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिनिधि सभा की सदस्य के रूप में शपथ ली थी।

गबार्ड ने किशोरावस्था में ही हिंदू धर्म अपना लिया था। अब सुहास सुब्रमण्यम द्वारा पवित्र भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ लेना अमेरिकी राजनीति में हिंदू-अमेरिकियों के बढ़ते प्रभाव का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके माता-पिता भारत से आए थे। उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि उनका बेटा कभी कांग्रेस में वर्जीनिया का प्रतिनिधित्व करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें