Get App

11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ FIR, सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने पर ऐक्शन

Betting Apps Case: एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 यूट्यूबर् (YouTubers) और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर (social media influencers) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कथित तौर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लीकेशन का प्रचार किया है। इसके बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 10:19 AM
11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ FIR, सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने पर ऐक्शन
Betting Apps Case: एक हफ्ते पहले दिल्ली पुलिस ने गोविंदपुरी में एक अवैध सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया था

Betting Apps Case: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सट्टेबाजी के ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में 11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पंजागुट्टा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS), गेमिंग एक्ट और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हम उन्हें बुलाकर पूछताछ करेंगे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि 11 यूट्यूबर् (YouTubers) और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर (social media influencers) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कथित तौर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लीकेशन का प्रचार किया है। इसके बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

'यूट्यूबर' आम तौर पर ऐसे लोगों को कहा जाता है जो अपने वीडियो या कंटेट बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। वहीं, इन्फ़्लुएंसर उन लोगों को कहा जाता है जिनके सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फ़ॉलोअर होते हैं। वह अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ होते हैं। वे लोगों की राय पर असर डालते हैं।

दिल्ली में अवैध सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें