Betting Apps Case: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सट्टेबाजी के ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में 11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पंजागुट्टा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS), गेमिंग एक्ट और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हम उन्हें बुलाकर पूछताछ करेंगे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।