जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने 'WTFund' नाम से एक नया फंड लॉन्च किया है। यह फंड 25 साल से कम के युवा आंत्रप्रेन्योर्स की कंपनियों में निवेश करेगा। यह भारत में अपनी तरह का पहला फंड है। फंड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह फंड उन युवा उद्यमियों को सपोर्ट करेगा, जिनके अंदर 'इंडस्ट्री में क्रांति' लाने की संभावना है। बयान में कहा गया है, "हमारी यह पहल उभरते फाउंडर्स, क्रिएटर्स, मेकर्स और ड्रीमर्स को ग्रोथ को एक व्यापक प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा। उन्हें वित्तीय रूप से सपोर्ट करेगा। साथ ही उन्हें उनकी ही तरह सोचने वाले दूसरे व्यक्तियों से भी जुड़ने का मौका देगा, जिससे वे अपनी सोच को और धार दे पाएं।"
निखिल कामत का यह फंड कुछ अलग करने का माद्दा रखने वाले युवा उद्यमियों को सपोर्ट करेगा और उन्हें 20 लाख रुपये का ग्रांट देगा। खास बात यह है कि यह ग्रांट, नॉन-डाइल्यूटिव होगा। यानी इस पैसे के बदले कामत उस कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं लेंगे, ताकि फाउंडर्स अपनी पूरी इक्विटी को अपने पास रख पाए।
ग्रांट के अलावा यह फंड युवा उद्यमियों को एक 'ऑपरेटर-फर्स्ट मेंटरशिप-पॉड्स' से जुड़ने का मौका भी देगी। यह WTFund के इकोसिस्टम के जरिए बनाया गया उद्यमियों और मेंटर्स की कम्युनिटी है। साथ ही उद्यमियों को उनके प्रोजेक्ट्स पर सुझाव व अन्य चीजें भी ऑफर की जाएंगी।
निखिल कामत ने कहा, “अपने से बड़ों का सम्मान करना हमारी संस्कृति में गहराई से बसा हुआ है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें देश के युवाओं के साथ इससे कम व्यवहार करना चाहिए। मेरे बचपन का भारत, आज के देश से बिल्कुल अलग है।"
उन्होंने कहा, "आंत्रप्रेन्योरिशप की दुनिया में आज युवा उद्यमी सबसे अधिक छाप छोड़ रहे हैं। WTFund में हमारा लक्ष्य एक ऐसी संस्कृति विकसित करना है जो युवा उद्यमियों को एक जोखिम लेने के लिए प्रोत्साहित करे। हम इस फंड लॉन्च करने को लेकर उत्साहित हैं और देखते हैं कि यह कहां तक जाता है।''