जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने 'WTFund' नाम से एक नया फंड लॉन्च किया है। यह फंड 25 साल से कम के युवा आंत्रप्रेन्योर्स की कंपनियों में निवेश करेगा। यह भारत में अपनी तरह का पहला फंड है। फंड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह फंड उन युवा उद्यमियों को सपोर्ट करेगा, जिनके अंदर 'इंडस्ट्री में क्रांति' लाने की संभावना है। बयान में कहा गया है, "हमारी यह पहल उभरते फाउंडर्स, क्रिएटर्स, मेकर्स और ड्रीमर्स को ग्रोथ को एक व्यापक प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा। उन्हें वित्तीय रूप से सपोर्ट करेगा। साथ ही उन्हें उनकी ही तरह सोचने वाले दूसरे व्यक्तियों से भी जुड़ने का मौका देगा, जिससे वे अपनी सोच को और धार दे पाएं।"