Get App

Zerodha के Nikhil Kamath लगाएंगे 25 साल से कम उम्र वाले युवाओं की कंपनियों में पैसा, लॉन्च किया नया फंड

जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने 'WTFund' नाम से एक नया फंड लॉन्च किया है। यह फंड 25 साल से कम के युवा आंत्रप्रेन्योर्स की कंपनियों में निवेश करेगा। यह भारत में अपनी तरह का पहला फंड है। फंड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह फंड उन युवा उद्यमियों को सपोर्ट करेगा, जिनके अंदर 'इंडस्ट्री में क्रांति' लाने की संभावना है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 16, 2024 पर 11:13 AM
Zerodha के Nikhil Kamath लगाएंगे 25 साल से कम उम्र वाले युवाओं की कंपनियों में पैसा, लॉन्च किया नया फंड
निखिल कामत (Nikhil Kamath) का यह फंड युवा उद्यमियों को 20 लाख रुपये का ग्रांट देगा

जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने 'WTFund' नाम से एक नया फंड लॉन्च किया है। यह फंड 25 साल से कम के युवा आंत्रप्रेन्योर्स की कंपनियों में निवेश करेगा। यह भारत में अपनी तरह का पहला फंड है। फंड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह फंड उन युवा उद्यमियों को सपोर्ट करेगा, जिनके अंदर 'इंडस्ट्री में क्रांति' लाने की संभावना है। बयान में कहा गया है, "हमारी यह पहल उभरते फाउंडर्स, क्रिएटर्स, मेकर्स और ड्रीमर्स को ग्रोथ को एक व्यापक प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा। उन्हें वित्तीय रूप से सपोर्ट करेगा। साथ ही उन्हें उनकी ही तरह सोचने वाले दूसरे व्यक्तियों से भी जुड़ने का मौका देगा, जिससे वे अपनी सोच को और धार दे पाएं।"

निखिल कामत का यह फंड कुछ अलग करने का माद्दा रखने वाले युवा उद्यमियों को सपोर्ट करेगा और उन्हें 20 लाख रुपये का ग्रांट देगा। खास बात यह है कि यह ग्रांट, नॉन-डाइल्यूटिव होगा। यानी इस पैसे के बदले कामत उस कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं लेंगे, ताकि फाउंडर्स अपनी पूरी इक्विटी को अपने पास रख पाए।

ग्रांट के अलावा यह फंड युवा उद्यमियों को एक 'ऑपरेटर-फर्स्ट मेंटरशिप-पॉड्स' से जुड़ने का मौका भी देगी। यह WTFund के इकोसिस्टम के जरिए बनाया गया उद्यमियों और मेंटर्स की कम्युनिटी है। साथ ही उद्यमियों को उनके प्रोजेक्ट्स पर सुझाव व अन्य चीजें भी ऑफर की जाएंगी।

निखिल कामत ने कहा, “अपने से बड़ों का सम्मान करना हमारी संस्कृति में गहराई से बसा हुआ है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें देश के युवाओं के साथ इससे कम व्यवहार करना चाहिए। मेरे बचपन का भारत, आज के देश से बिल्कुल अलग है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें