Namma Bengaluru Challenge: हर शहर की तरह बेंगलुरु की भी अपनी समस्याएं हैं। इसे लेकर सरकार से लेकर निजी स्तर पर भी कोशिशें होती रहती हैं और अब जीरोधा ने एक मुहिम- नम्मा बेंगलुरु चैलेंज शुरू की है। जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने बेंगलुरु के लोगों से अपील की है कि वे सामने आएं और शहर के भविष्य को आकार दें। उन्होंने ये बातें लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए की। निखिल का कहना है कि जो कुछ भी उनके पास पास, वह बेंगलुरु ने उन्हें दिया है। अब यह शहर कई चुनौतियों से जूझ रहा है तो इसे लेकर उनके WTFFund ने एक पहल शुरू की है। निखिल ने इसे बेंगलुरु पर केंद्रित एक एनजीओ अनबॉक्सिंगबीएलआर फाउंडेशन के साथ मिलकर शुरू किया है।
इस चैलेंज का उद्देश्य बेंगलुरु की शहरी चुनौतियों के लिए स्थायी समाधान तलाशने और उन्हें इनाम देने का है। इस चैलेंज के तहत पांच चुन गए आंत्रप्रेन्योर्स, स्टार्टअप्स या कम्यूनिटी ऑर्गेनाइजंस को ₹10-₹10 लाख दिए जाएं। ये ऐसे समाधान तैयार करेंगे जिससे बेंगलुरु की सेहत में स्थायी सुधार हो सकता है।
Namma Bengaluru Challenge क्या है?
नम्मा बेंगलुरु चैलेंज बेंगलुरू को और बेहतर बनाने को नए तरीकों पर काम करने के लिए नम्मा बेंगलुरु बदलाव लाने वालों को मौका देने का एक प्लेटफॉर्म है। इसके तहत बेंगलुरु के लोगों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर करने वाले ऐसे तरीको की तलाश की जाएगी जो व्यावहारिक हो और लागू किए जा सकें। नम्मा बेंगलुरु चैलेंज में सिर्फ वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी, बल्कि शहर को बेहतर बनाने के लिए समर्पित लोगों का एक नेटवर्क बनाने में भी मदद करेगी। इस चैलेंज के तहत जिन कैंडिडेंट्स को चुना जाएगा, उनकी कहानियों पर शॉर्ट वीडियो रील्स भी बनाई जाएंगी ताकि उनके प्रयासों और प्रभाव को और बढ़ावा मिले।
तीन स्टेप में पूरी प्रक्रिया
पहला स्टेप: आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भरें। इसमें अपने प्रोजेक्ट, जिस समस्या का समाधान कर रहे हैं, और प्रस्तावित समाधान के बारे में जानकरी दें। फॉर्म के साथ एक छोटा वीडियो (5 मिनट से कम) भी सबमिट करें, जिसमें खुद का परिचय देना है और यह बताना है कि आपका समाधान बेंगलुरु के लिए क्यों महत्वपूर्ण है।
दूसरा स्टेप: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को चयन पैनल के साथ एक वर्चुअल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
तीसरा स्टेप: चयनित कैंडिडेंट के नाम का ऐलान किया जाएगा और सफल आवेदकों को एक किकऑफ इवेंट में बुलाया जाएगा। यहां उन्हें ग्रांट दी जाएगी और उन्हें बेंगलुरु के चेंजमेकर्स की कम्युनिटी के साथ अपना विजन साझा करने का मौका मिलेगा।
आवेदन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 30 नवंबर 2024
मुख्य इवेंट- बेंगलुरु के इंटरनेशनल सेंटर में 13 दिसंबर 2024 को।