Get App

Udaipur Murder: कन्हैया लाल के दोनों बेटों को मिली सरकारी नौकरी, सरकार को बदलना पड़ा नियम

Udaipur Murder: कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद कन्हैयालाल के बेटे यश और तरूण कुमार को सरकारी नौकरी देने का रास्ता साफ हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2022 पर 10:32 AM
Udaipur Murder: कन्हैया लाल के दोनों बेटों को मिली सरकारी नौकरी, सरकार को बदलना पड़ा नियम
कन्हैयालाल के बेटे यश तेली और तरूण तेली को सरकारी नौकरी देने के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं।

Udaipur Murder: उदयपुर (Udaipur) में मारे गए कन्हैया लाल (Kanhaiya lal) के दोनों बेटों को गहलोत सरकार ने सरकारी नौकरी दे दी है। इसके लिए उन्हें नियमों में बदलाव भी करना पड़ा। इस मामले में कैबिनेट में प्रस्ताव लाया गया, जिसे मंजूरी मिलने के बाद नौकरी का रास्ता साफ हो गया। हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया कि उनके दोनों बेटों को किस विभाग में नौकरी दी गई है।

बता दें कि उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की उनकी दुकान में 28 जून को गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 30 जून को राज्य के सीएम अशोक गहलोत उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे। तब राज्य सरकार की ओर से परिवार को 51 लाख रुपये का चेक दिया गया था। उन्होंने दोनों बेटों को नौकरी देने की बात भी कही थी।

कन्हैया लाल ने BJP से बर्खास्त नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था। जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मंत्रिमंडल ने संवेदनशील निर्णय लेत हुए उदयपुर की आतंकी घटना में मृतक कन्हैयालल तेली के पुत्र यश तेली और तरुण तेली को सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया गया है। नियुक्ति के नियमों में ढिलाई दी गई है। यह नियुक्ति राजस्थान अधीनस्थ लिपिकवर्गीय सेवा (संशोधन) (Rajasthan Subordinate Office Clerk Service (Amendment) नियम 2008 और 2006 के नियम 6 C के तहत दी गई है। सीएम गहलोत ने कहा कि परिवार में कन्हैयालाल ही कमाने वाले थे। इसलिए राज्य सरकार ने परिवार की सहायता करने का फैसला किया है।

Indian Railway Alert: रेलवे स्टेशन जाने से पहले चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस, कहीं आज आपकी ट्रेन तो नहीं हुई कैंसिल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें