Udaipur Murder: उदयपुर (Udaipur) में मारे गए कन्हैया लाल (Kanhaiya lal) के दोनों बेटों को गहलोत सरकार ने सरकारी नौकरी दे दी है। इसके लिए उन्हें नियमों में बदलाव भी करना पड़ा। इस मामले में कैबिनेट में प्रस्ताव लाया गया, जिसे मंजूरी मिलने के बाद नौकरी का रास्ता साफ हो गया। हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया कि उनके दोनों बेटों को किस विभाग में नौकरी दी गई है।
