IND vs AUS: भारतीय टीम इस समय 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। अब तक सीरीज में चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जा रहा है। वहीं मैच को खराब मौसम की वजह से मैच को रोक दिया गया है। पिच को कवर्स से भी ढक दिया गया है। खिलाड़ियों को वापस डगआउट में भेज दिया गया है। ब्रिस्बेन के गाबा में अब तेजी बारिश हो रही है। मैच रुकने तक भारतीय टीम 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 52 रन बना ली है। मुकाबला कब शुरू होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
