उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस दौरान मायावती ने कहा, 'इस बार हमने 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है' का नारा दिया है। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह BSP की सरकार बनाएंगे।" बता दें कि यूपी में दूसरे चरण के तहत 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
