बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। सोमवार (3 नवंबर) को LJP (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने PM के रोड शो पर उठे सवालों का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, रविवार को पटना में हुए PM मोदी के रोड शो में नीतीश कुमार नहीं दिखे थे। इस पर विपक्ष ने कई तरह के सवाल खड़े किए। विपक्ष के नेता ने ये सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में CM नीतीश कुमार क्यों नहीं दिखे?
