उत्तर प्रदेश में नदियों के उफान पर रहने के कारण 750 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और शनिवार शाम तक 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई। राज्य के राहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान उत्तर प्रदेश में औसतन 7.4 मिलीमीटर (mm) बारिश दर्ज की गई। उनके अनुसार, सात लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान चली गई।
