Get App

करवा चौथ पर पत्नी ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, शाम को अपने हाथों से ही ले ली जान

पत्नी ने पति के लिए बड़े ही प्यार से मैक्रोनी बनाई और उसे खिलाई, लेकिन पति को ये कहां मालूम था कि वो प्यार वाली मैक्रोनी, नहीं बल्की जहर वाली मैक्रोनी खा रहा है। उसे खाते ही पति की हालत बिगड़ने लगी और मौक देख कर पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई। उधर अस्पताल में पति की मौत हो गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 8:41 PM
करवा चौथ पर पत्नी ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, शाम को अपने हाथों से ही ले ली जान
करवा चौथ पर पत्नी ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में करवा चौथ के दिन ही एक महिला ने अपना सुहाग उजाड़ लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि दिन में तो पत्नी ने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और शाम को उसे खाने में जहर मिला कर दे दिया। पत्नी ने पति के लिए बड़े ही प्यार से मैक्रोनी बनाई और उसे खिलाई, लेकिन पति को ये कहां मालूम था कि वो प्यार वाली मैक्रोनी, नहीं बल्की जहर वाली मैक्रोनी खा रहा है। उसे खाते ही पति की हालत बिगड़ने लगी और मौक देख कर पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई। उधर अस्पताल में पति की मौत हो गई।

दरअसल पत्नी ने जब पति को जहरीली मैक्रोनी खिलाई, तो पति की हालत बिगड़ने लगी। पत्नी तो फरार हो गई, लेकिन घर वालों ने गंभीर हालत में शख्स को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पुलिस को बयान देने के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई।

मरने से पहले पति ने बताया सबकुछ

मरने से पहले शख्स ने पुलिस को बताया कि करवा चौथ पर पत्नी से मामूली कहासुनी हुई थी। फिर शाम को उसकी पत्नी ने मैक्रोनी बनाकर दी, जिसे खाते ही वह बेहाल होकर तड़पने लगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें