Unnao Accident: राजधानी लखनऊ से सटे जिले उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में 18 यात्रियों की मौत हो गई है। इसकी वजह ये है कि डबल डेकर बस ने दूध कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस ने तेज रफ्तार में पीछे से दूध कंटेनर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। 18 यात्री मर गए और इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।