Get App

Unnao Road Accident: उन्नाव में बड़ा हादसा, दूध कंटेनर से भिड़ी डबल डेकर बस, 18 की मौत

Unnao Accident: राजधानी लखनऊ से सटे जिले उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में 18 यात्रियों की मौत हो गई है। इसकी वजह ये है कि डबल डेकर बस ने दूध कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। 18 यात्री मर गए और इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 10, 2024 पर 10:58 AM
Unnao Road Accident: उन्नाव में बड़ा हादसा, दूध कंटेनर से भिड़ी डबल डेकर बस, 18 की मौत
बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस ने तेज रफ्तार में पीछे से दूध कंटेनर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।

Unnao Accident: राजधानी लखनऊ से सटे जिले उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में 18 यात्रियों की मौत हो गई है। इसकी वजह ये है कि डबल डेकर बस ने दूध कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस ने तेज रफ्तार में पीछे से दूध कंटेनर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। 18 यात्री मर गए और इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Unnao Road Accident: बचाव अभियान जारी

सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की दूध कंटेनर से भिड़ंत इतनी भीषण थी कि आस-पास के गांवे वाले सहम गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्यों में जुट गई। उन्नाव के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस वहां बचाव अभियान चला रही है।

बस में करीब 100 यात्री थे सवार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें