इस हफ्ते नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India (NPCI) ने अपने रीयल-टाइम पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई (UPI) के कई फीचर्स लॉन्च किए हैं। जिसके चलते इस प्लेटफॉर्म के जरिए होने वाला लेनदेन प्रति माह 100 अरब तक पहुंचा सकता है। एनपीसीआई के सीईओ दिलीप अस्बे का लक्ष्य भी यही है। इन फीचर्स की बात करें तो अब UPI के जरिए कर्ज मिल सकता है। वॉयस एक्टिवेटेड यूपीआई पेमेंट मोड के जरिए अब ‘Hello UPI’बोलकर भुगतान किया जा सकेगा। इसकी तरह बिल पे कनेक्ट (BillPay Connect) के जरिए चैट आधारित संवाद करके बिल का भुगतान किया जा सकेगा।