Get App

Tariff War: अमेरिकी सामानों पर कम होगी ड्यूटी! सरकार की ये है तैयारी

Tariff War: अमेरिका ने भारत समेत बाकी देशों पर रेसिप्रोकल यानी जैसे-को-तैसा टैक्स लगाने की बात कही है। इसे लेकर दुनिया भर में हलचल मची हुई है। भारत की बात करें तो यहां भी कसरत शुरू हो चुकी और कुछ चीजों पर ड्यूटी कम की जा चुकी है और अब कुछ चीजों पर ड्यूटी में कटौती की तैयारी है। जानिए किन चीजों पर ड्यूटी कम करने की तैयारी चल रही है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 22, 2025 पर 1:52 PM
Tariff War: अमेरिकी सामानों पर कम होगी ड्यूटी! सरकार की ये है तैयारी
Tariff War: अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद टैरिफ वार का साया पूरी दुनिया पर छा गया है और इसकी जद में भारत भी है। अब भारत कुछ चीजो पर आयात शुल्क घटाने की तैयारी कर रहा है जिनका आयात कम संख्या में होता है

Tariff War: अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद टैरिफ वार का साया पूरी दुनिया पर छा गया है और इसकी जद में भारत भी है। अब भारत कुछ चीजो पर आयात शुल्क घटाने की तैयारी कर रहा है जिनका आयात कम संख्या में होता है। यह प्रस्तावित द्विपक्षीय कारोबारी समझौते के तहत होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है जैसे कि ऑटोमोबाइल्स और ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर्स के स्टेकहोल्डर्स से जहां अमेरिकी आयात से घरेलू कंपनियों को अधिक झटका नहीं लगेगा। कॉमर्स डिपार्टमेंट का भी कहना है कि घरेलू इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचाए बिना किन-किन चीजों पर ड्यूटी में राहत दी जा सकती है, इसकी पहचान के लिए मंत्रालयों से बातचीत शुरू हो चुकी है और फोकस कृषि क्षेत्र को बचाने पर है।

अमेरिकी फैसले के असर का हो रहा कैलकुलेशन

अमेरिका ने अपने कारोबारी साझीदारों पर रेसिप्रोकल यानी जैसे-को-तैसा टैक्स लगाने का प्रस्ताव पेश किया है। इस फैसले का कितना असर होगा, भारत सरकार इसका कैलकुलेशन कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि एक्सपोर्ट कॉम्पटीटर्स का विश्लेषण किया जाए ताकि दोनों देशों के बीच के कीमतों के फर्क का मूल्यांकन किया जा सके और उसके हिसाब से रणनीति बनाई जा सके। इसे लेकर मंत्रालयों के साथ कॉमर्स डिपार्टमेंट ने बातचीत शुरू भी कर दी है।

अभी क्या है स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें