Tariff War: अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद टैरिफ वार का साया पूरी दुनिया पर छा गया है और इसकी जद में भारत भी है। अब भारत कुछ चीजो पर आयात शुल्क घटाने की तैयारी कर रहा है जिनका आयात कम संख्या में होता है। यह प्रस्तावित द्विपक्षीय कारोबारी समझौते के तहत होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है जैसे कि ऑटोमोबाइल्स और ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर्स के स्टेकहोल्डर्स से जहां अमेरिकी आयात से घरेलू कंपनियों को अधिक झटका नहीं लगेगा। कॉमर्स डिपार्टमेंट का भी कहना है कि घरेलू इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचाए बिना किन-किन चीजों पर ड्यूटी में राहत दी जा सकती है, इसकी पहचान के लिए मंत्रालयों से बातचीत शुरू हो चुकी है और फोकस कृषि क्षेत्र को बचाने पर है।