जम्मू-कश्मीर में स्थित माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर है। माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए RFID यात्रा कार्ड प्रक्रिया शुरू की गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिटी कार्ड (RFID) पेश की है।