वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन में पथराव की घटना सामने आई है। विशाखापट्टनम से दुर्ग जा रही ट्रेन ओडिशा के खरियार रोड रेलवे स्टेशन के एक किलोमीटर पहले किसी ने पथराव कर दिया है। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। पत्थर फेंकने की वजह से ट्रेन के एक्जीक्यूटिव क्लास के ई-2 के सीट नंबर 33-34 की खिड़की टूट गई। गनीमत ये रही कि कोच के भीतर सिर्फ दो यात्री सवार थे। किसी भी यात्री को कई चोट नहीं लगी है।