Nagpur: यौन शोषण की शिकार लड़की ने ऑनलाइन वीडियो देखने के बाद घर में बच्ची को दिया जन्म, फिर गला दबाकर कर दी हत्या

Nagpur: पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसने अपनी मां से यह कहकर अपने गर्भवती होने की बात छुपाई कि उसे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हैं। अंबाझरी इलाके की रहने वाली लड़की को गोपनीयता बनाए रखने के लिए घर पर प्रसव का विचार आया और वह यूट्यूब वीडियो देखने लगी। अधिकारी ने कहा कि 2 मार्च को उसने अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया और तुरंत ही नवजात की गला दबा कर हत्या कर दी

अपडेटेड Mar 06, 2023 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
लड़की का एक ऐसे व्यक्ति द्वारा यौन शोषण किया गया, जिससे सोशल मीडिया के जरिए उसकी जान-पहचान हुई थी

महाराष्ट्र के नागपुर शहर (Nagpur City in Maharashtra) से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को विचलित कर दिया है। नागपुर में कथित यौन शोषण की शिकार 15 वर्षीय एक लड़की ने यूट्यूब वीडियो देखने के बाद अपने घर में ही एक बच्ची को जन्म दिया और कुछ देर बाद नवजात की गला दबा कर हत्या कर दी।पुलिस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि लड़की का एक ऐसे व्यक्ति द्वारा यौन शोषण किया गया, जिससे सोशल मीडिया के जरिए उसकी जान-पहचान हुई थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “उसने अपनी मां से यह कहकर अपने गर्भवती होने की बात छुपाई कि उसे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हैं।” अंबाझरी इलाके की रहने वाली लड़की को गोपनीयता बनाए रखने के लिए घर पर प्रसव का विचार आया और वह यूट्यूब वीडियो देखने लगी।

अधिकारी ने कहा, “2 मार्च को उसने अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया और तुरंत ही नवजात की गला दबा कर हत्या कर दी। उसने शव को अपने घर में एक डिब्बे में छिपा दिया।” जब उसकी मां घर लौटी तो उसने लड़की से उसके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पूछा।


अधिकारी ने आगे बताया कि लड़की ने आपबीती अपनी मां को बताई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (IPC) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- IRCTC Scam: IRCTC Scam: जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI, पूछताछ शुरू

अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का आरोप लगाया जाएगा। फिलहाल, मामले में अभी तक (खबर लिखे जाने तक) किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Mar 06, 2023 1:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।