Get App

Wayanad Landslide: गुफा में फंसे थे चार बच्चे, वन विभाग के अधिकारियों ने पहाड़ी पर चलाया ऑपरेशन, ऐसे बचाई जान

Wayanad Landslide: कलपेट्टा रेंज के वन अधिकारी के हशीस के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने भारी बारिश और चट्टानी इलाके के बीच आदिवासी परिवार को बचाया, जिसमें एक से चार साल की उम्र के चार बच्चे भी शामिल थे। उनकी बहादुरी के कारनामे की केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी काफी तारीफ की

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2024 पर 4:57 PM
Wayanad Landslide: गुफा में फंसे थे चार बच्चे, वन विभाग के अधिकारियों ने पहाड़ी पर चलाया ऑपरेशन, ऐसे बचाई जान
Wayanad Landslide: गुफा में फंसे थे चार बच्चे, वन विभाग के अधिकारियों ने पहाड़ी पर चलाया ऑपरेशन, ऐसे बचाई जान

केरल के वन अधिकारियों ने वायनाड भूस्खलन के बाद एक पहाड़ी की चोटी पर गुफा में फंसे आदिवासी समुदाय के चार बच्चों और उनके माता-पिता को बचाने के लिए आठ घंटे का साहसिक अभियान चलाया। 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में 308 लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। कलपेट्टा रेंज के वन अधिकारी के हशीस के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने भारी बारिश और चट्टानी इलाके के बीच आदिवासी परिवार को बचाया, जिसमें एक से चार साल की उम्र के चार बच्चे भी शामिल थे। उनकी बहादुरी के कारनामे की केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी काफी तारीफ की।

विजयन ने एक X पोस्ट पर लिखा, “भूस्खलन प्रभावित वायनाड में हमारे साहसी वन अधिकारियों की तरफ से 8 घंटे के अथक ऑपरेशन के बाद एक सुदूर आदिवासी बस्ती से छह अनमोल जिंदगियां बचाई गईं। उनकी वीरता हमें याद दिलाती है कि केरल सबसे बुरे समय में भी नहीं टूटता। आशा में एकजुट होकर, हम पुनर्निर्माण करेंगे और मजबूत होकर उभरेंगे।”

यह परिवार वायनाड के पनिया समुदाय से था। PTI की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वन अधिकारी के हशीस ने बच्चों की मां को खाने की तलाश में अट्टामाला जंगल में घूमते हुए पाया। फिर वह वन अधिकारियों को एक गुफा में ले गई, जहां चार बच्चे शरण लिए हुए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें