Weather Update: देश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी राज्यों की हालत बेहद खराब है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। उत्तर प्रदेश के बरेली में मूसलाधार बारिश जारी है। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा एक से 8 वीं तक स्कूल बंद करने का फैसला किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में मानसून एक्टव रहेगा।
