Get App

Weather Updates: केरल के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, गुजरात में बाढ़ जैसे हालात, राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट

Kerala Rains Red Alert: देश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने अगले चार दिनों तक केरल, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं मौसम विभाग ने केरल के 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 30, 2024 पर 11:40 AM
Weather Updates: केरल के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, गुजरात में बाढ़ जैसे हालात, राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट
Kerala Rains Red Alert: केरल के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने अगले कुछ घंटों में कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में मानसून सक्रिय है। इससे केरल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा और अन्य राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं IMD ने आज (30 जुलाई) के लिए केरल में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

केरल में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई हैं। इसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। इस बीच गुजरात में हाल ही में हुई भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

केरल में भारी बारिश से हाल बेहाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें