देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने अगले कुछ घंटों में कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में मानसून सक्रिय है। इससे केरल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा और अन्य राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं IMD ने आज (30 जुलाई) के लिए केरल में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।