West Bengal: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मिड डे मील में एक मरा हुआ सांप पाया गया है। इस मिड डे मील को खाने के बाद कई बच्चे बीमार हो गए। उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीरभूम जिले के मयूरेश्वर ब्लॉक (Mayureswar block) के स्कूल के करीब 30 छात्र मिड डे मील खाने के बाद बीमार हुए हैं। खाना बनाने वाले एक स्टाफ ने दावा किया है कि दाल से भरी बाल्टी में एक सांप मिला है। मिड डे मील में लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
