रतन टाटा नहीं रहे। जेआरडी टाटा से 25 मार्च 1991 को टाटा समूह की कमान लेकर इसे अगले तीन दशकों में नई उंचाइयों पर पहुंचाने वाले दमदार उद्योगपति के तौर पर रतन टाटा की पहचान रही है। कॉरपोरेट इंडिया के इस बड़े सितारे की सेहत बिगड़ने, गंभीर होने की अटकलें पिछले कई दिनों से लग रही थीं, लेकिन करोड़ों शुभचिंतक ये मानकर चल रहे थे कि अपने जीवन में बड़ी- बड़ी कॉरपोरेट और निजी चुनौतियों को पार पाने में सफल रहे रतन टाटा इस बार भी स्वास्थ्य मोर्चे की चुनौती को पार कर लेंगे, लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था। रतन टाटा इस दुनिया को अलविदा कह गये, बुधवार की देर रात। जिस मुंबई में 28 दिसंबर 1937 को जन्म हुआ था रतन टाटा का, उसी मुंबई में नौ अक्टूबर 2024 की रात उनका देहांत हो गया, करीब 87 साल की उम्र में।