Who is Justice Sanjiv Khanna: जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने 10 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले में अंतरिम जमानत दे दी। जस्टिस खन्ना की बात करें तो सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायर होने के बाद अगले चीफ जस्टिस बनने की कतार में वह सबसे आगे हैं। मौजूदा चीफ जस्टिस का कार्यकाल नवंबर 2024 में खत्म हो रहा है। इसके बाद जस्टिस खन्ना 10 नवंबर 2024 से 13 मई 2025 तक सीजेआई के रूप में काम करेंगे। अभी वह सीजेआई के बाद सुप्रीम कोर्ट में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं।