US Election Results 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप को बुधवार (6 नवंबर) को फोन पर बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष सहित कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। सूत्रों ने बताया कि बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को एक सच्चा दोस्त मानते हैं।