Get App

"पूरी दुनिया आपसे प्यार करती है": ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी से बातचीत में बोले डोनाल्ड ट्रंप

US Election Results 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस में वापसी पर फोन कर बधाई दी। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा वे उनके सच्चे दोस्त हैं और भारत अमेरिका का सच्चा दोस्त है। हमें मिल कर विश्व शांति के लिए काम करना होगा

Akhileshअपडेटेड Nov 07, 2024 पर 7:16 AM
"पूरी दुनिया आपसे प्यार करती है": ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी से बातचीत में बोले डोनाल्ड ट्रंप
US Election Results 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी उन गिने-चुन वैश्विक नेताओं में से हैं जिनसे उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के बाद बात की है

US Election Results 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप को बुधवार (6 नवंबर) को फोन पर बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष सहित कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। सूत्रों ने बताया कि बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को एक सच्चा दोस्त मानते हैं।

सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि ट्रंप ने यह भी कहा कि मोदी दुनिया के उन पहले नेताओं में से एक हैं, जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की। सूत्रों के अनुसार ट्रंप ने कहा, "पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी से प्यार करती है। भारत एक शानदार देश है और प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं।" सूत्रों ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। उनकी शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।" PM मोदी ने ट्रंप की जीत को ऐतिहासिक बताया और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।

इससे पहले ट्रंप की जीत सुनिश्चित होते ही PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं के क्रम में, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं।" उन्होंने कहा, "आइए एक साथ मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें