पंजाब (Punjab) के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में शनिवार शाम कथित तौर पर बेअदबी का प्रयास करने वाले उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की गुस्साई भीड़ ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि इस मामले में उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रविवार को मृतक युवक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।