IPO Next Week: इस हफ्ते खुलने वाले हैं इन 9 कंपनियों के IPOs, पैसा रखें तैयार

IPO Next Week: अगर आप शेयर बाजार में नए निवेश के मौके तलाश रहे हैं, तो अगला हफ्ता आपके लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है! अगले हफ्ते 10 से 15 फरवरी के बीच कुल 9 आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं। इनमें से 3 आईपीओ मेनबोर्ड के हैं। वहीं 6 SME IPO हैं। इसके साथ ही अगले हफ्ते 6 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में लिस्ट भी होने वाली है। तो आइए जानते हैं अगले हफ्ते के बड़े IPO अपडेट्स-

अपडेटेड Feb 09, 2025 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
IPO Next Week: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज एक बार फिर से शेयर बाजार में वापसी करने जा रही है

IPOs Next Week: अगर आप शेयर बाजार में नए निवेश के मौके तलाश रहे हैं, तो अगला हफ्ता आपके लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है! अगले हफ्ते 10 से 15 फरवरी के बीच कुल 9 IPO निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं। इनमें से 3 IPO मेनबोर्ड के हैं। वहीं 6 SME IPO हैं। इसके साथ ही अगले हफ्ते 6 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में लिस्ट भी होने वाली है। तो आइए जानते हैं अगले हफ्ते के बड़े IPO अपडेट्स-

1. Ajax Engineering IPO

अगले हफ्ते जो पहला मेनबोर्ड IPO खुलने वाला है, वह है अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड। यह आईपीओ 10 फरवरी को खुलेगा और इसमें 12 फरवरी तक बोली लगाई जा सकती है। इसका इश्यू साइज करीब 1,269.35 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS)है। इसका मतलब यह है कि कंपनी इस आईपीओ में कोई नए शेयर नहीं जारी कर रही है, बल्कि मौजूदा निवेशक अपने करीब 2 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। ऐसे में आईपीओ से कंपनी को कोई राशि नहीं मिलेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 599 से 629 रुपये तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए इसका लॉट साइज 23 शेयरों का है और उन्हें न्यूनतम 14,467 रुपये निवेश करने होगा। इस अलॉटमेंट 13 फरवरी को होने की उम्मीद है और लिस्टिंग 17 फरवरी को हो सकती है।

2. Hexaware Technologies IPO


दूसरा आईपीओ है हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का, जो एक बार फिर से शेयर बाजार में वापसी कर रही है। इसका आईपीओ अगले हफ्ते 12 से 14 फरवरी के बीच खुलेगा। इस आईपीओ को साइज करीब 8700 करोड़ रुपये है, लेकिन यह भी पूरी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। यानी कंपनी को इस आईपीओ से कोई राशि नहीं मिलेगा। इसका प्राइस बैंड 674 रुपये से 708 रुपये का तय किया गया है। निवेशकों को इसमें न्यूनमत 14,868 रुपये लगाने होंगे। इसकी लिस्टिंग 19 फरवरी को हो सकती है।

3. Chandan Healthcare IPO

अब आते हैं SME IPO पर। इसमें जो पहला आईपीओ खुलने वाला है, वह है चंदन हेल्थकेयर लिमिटेड। यह आईपीओ 10 से 12 फरवरी के बीच खुलेगा। इसका इश्यू साइज 107.36 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 151 रुपये से 159 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका लॉट साइज 800 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 1,27,200 रुपये है। इसकी लिस्टिंग 17 फरवरी को NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर हो सकती है।

4. Voler Car IPO

दूसरा SME IPO है- वोलेर कार। इसका आईपीओ 12 से 14 फरवरी के बीच खुलेगा। प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों का है। कंपनी अपने आईपीओ से करीब 27 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसकी लिस्टिंग 19 फरवरी को NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर हो सकती है।

5. PS Raj Steels IPO

तीसरा SME आईपीओ है PS Raj Steels। यह आईपीओ भी अगले हफ्ते 12 से 14 फरवरी के बीच खुलने वाला है। इसका प्राइस बैंड 132 से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी अपने आईपीओ से 28.28 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। यह आईपीओ भी पूरी तरह से फ्रेश शेयरों का है। यानी आईपीओ से मिलने वाली सारी रकम कंपनी के खाते में जाएगी। इसकी भी लिस्टिंग 19 फरवरी को NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर हो सकती है।

6. Maxvolt Energy Industries IPO

चौथा SME IPO, जो अगले हफ्ते खुल रहा है वह है मैक्सवोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज। इस आईपीओ के खुलने की तारीख भी 12 से 14 फरवरी है। इसका इश्यू साइज 54 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 171 से 180 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका लॉट साइज 800 शेयरों का है। यानी रिटेल निवेशकों को इसमें न्यूनतम करीब 1.44 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसकी लिस्टिंग 19 फरवरी को NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर हो सकती है।

7. L.K. Mehta Polymers IPO

7.38 करोड़ रुपये का एलके मेहता पॉलिमर्स आईपीओ 13 फरवरी को खुलेगा। इसमें 71 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 17 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। लॉट साइज 1600 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 20 फरवरी को होगी।

8. Shanmuga Hospital IPO

20.62 करोड़ रुपये साइज का इश्यू 13 फरवरी को खुलकर 17 फरवरी को बंद होगा। इसमें 54 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 2000 शेयरों के लॉट में निवेश कर सकेंगे। Shanmuga Hospital के शेयर BSE SME पर 20 फरवरी को लिस्ट होंगे।

9. Quality Power Electrical Equipments IPO

यह इश्यू 14 फरवरी को खुलने वाला है। क्लोजिंग 18 फरवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड कितना होगा, इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है। IPO बंद होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 24 फरवरी को होगी।

ये 6 शेयर अगले हफ्ते होंगे लिस्ट

अब तक आपने उन IPO की लिस्ट पढ़ी, जो अगले हफ्ते खुलने वाले हैं। इनके अलावा अगले हफ्ते 6 आईपीओ लिस्ट भी हो रहे हैं। 11 फरवरी को चामुंजा इलेक्ट्रिकल का आईपीओ लिस्ट होगा। 12 फरवरी को केन एंटरप्राइजेज और एमविल हेल्थकेयर का आईपीओ लिस्ट होगा। 13 फरवरी को भी दो आईपीओ की लिस्टिंग है- रेडीमिक्स कंस्ट्रक्शन मशीनरी और सोलारियम ग्रीन एनर्जी। इसके अलावा 14 फरवरी को एलीगंज इंटीरियर्स के आईपीओ की लिस्टिंग होगी।

यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।