Aegis Vopack Terminals IPO: एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड का 2800 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 मई को खुलने वाला है। इससे पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस के लिए स्टोरेज टर्मिनल्स को ओन और ऑपरेट करती है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर निवेशकों के लिए 235 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 5.36 करोड़ इक्विटी शेयरों के एलोकेशन को फाइनल किया है।