Get App

Aegis Vopack Terminals IPO: गोल्डमैन सैक्स, HDFC MF जैसे एंकर निवेशकों से मिले ₹1260 करोड़, 26 मई से इस भाव पर खुलेगा इश्यू

Aegis Vopack Terminals IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, BNP पारिबा, Iifl सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, HDFC बैंक, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। IPO में 11.91 करोड़ नए शेयर रहेंगे। OFS नहीं होगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 24, 2025 पर 10:28 AM
Aegis Vopack Terminals IPO: गोल्डमैन सैक्स, HDFC MF जैसे एंकर निवेशकों से मिले ₹1260 करोड़, 26 मई से इस भाव पर खुलेगा इश्यू
Aegis Vopack Terminals के शेयर 2 जून को BSE, NSE पर लिस्ट हो सकते हैं।

Aegis Vopack Terminals IPO: एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड का 2800 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 मई को खुलने वाला है। इससे पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस के लिए स्टोरेज टर्मिनल्स को ओन और ऑपरेट करती है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर निवेशकों के लिए 235 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 5.36 करोड़ इक्विटी शेयरों के एलोकेशन को फाइनल किया है।

एंकर बुक में स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, अमेरिकन फंड्स, एबरडीन, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा ट्रस्ट, टोकू यूरोप और गोल्डमैन सैक्स जैसे वैश्विक निवेशकों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा HDFC म्यूचुअल फंड, 360 वन स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी, बड़ौदा BNP पारिबा MF और ITI म्यूचुअल फंड जैसे घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी कंपनी में निवेश किया।

एजिस वोपैक टर्मिनल्स ने कहा, "एंकर निवेशकों को एलोकेट कुल 5.36 करोड़ इक्विटी शेयरों में से 1.58 करोड़ शेयर 17 स्कीम्स के जरिए निवेश करने वाले 6 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को एलोकेट किए गए।"

प्राइस बैंड और लिस्टिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें