Midwest IPO Listing: मिडवेस्ट के IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों की निगाहें अब शुक्रवार, 24 अक्टूबर को होने वाली इसकी लिस्टिंग पर टिकी हैं। अलॉटमेंट आउट होने के बाद IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में तेजी देखने को मिली है। बता दें कि मिडवेस्ट का 451 करोड़ रुपये का IPO 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच खुला था और इसे निवेशकों की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, यह आईपीओ करीब 92 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
