Ajax Engineering IPO: सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर बनाने वाली अजाक्स इंजीनियरिंग ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड फाइनल कर दिया है। यह 599-629 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 23 शेयर है। 10 फरवरी को खुलने वाला है और 12 फरवरी को बंद होगा। एंकर निवेशक 7 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 13 फरवरी को फाइनल होगा और शेयर बाजार में अजाक्स इंजीनियरिंग की लिस्टिंग 17 फरवरी को होगी।