Get App

Anthem Biosciences IPO: 21 जुलाई को होगी लिस्टिंग, लेटेस्ट GMP से जानिए कितना हो सकता है लिस्टिंग गेन?

Anthem Biosciences IPO: इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों की भागीदारी 5.98 गुना रही। NII की भागीदारी 44.70 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी को 192.80 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला। IPO का प्राइस बैंड ₹540 से ₹570 तय किया गया था और कंपनी का लक्ष्य ₹3,395 करोड़ जुटाना है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 4:15 PM
Anthem Biosciences IPO: 21 जुलाई को होगी लिस्टिंग, लेटेस्ट GMP से जानिए कितना हो सकता है लिस्टिंग गेन?
Anthem Biosciences का IPO 14 जुलाई से 16 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसे निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 67.42 गुना सब्सक्राइब हुआ

Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज IPO के शेयरों के अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है। जिन निवेशकों ने इसके लिए आवेदन किया था, वे अब रजिस्ट्रार Kfin Technologies की वेबसाइट के साथ-साथ BSE और NSE पर भी अपना अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं। अलॉटमेंट के बाद अब सभी की निगाहें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हैं, जो सोमवार, 21 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर होने वाली है। आइए आपको बताते हैं इसका अलॉटमेंट चेक करने का तरीका और क्या है लेटेस्ट GMP।

पहले जानिए आईपीओ की पूरी जानकारी

Anthem Biosciences का IPO 14 जुलाई से 16 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसे निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 67.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने ऑफर पर रखे गए 4,17,50,321 शेयरों के मुकाबले 2,81,49,30,794 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त कीं। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों की भागीदारी 5.98 गुना रही। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की भागीदारी 44.70 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी को 192.80 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला। IPO का प्राइस बैंड ₹540 से ₹570 तय किया गया था और कंपनी का लक्ष्य ₹3,395 करोड़ जुटाना है।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें