Anthem Biosciences IPO : आज से एंथेम बायोसाइंसेज (ANTHEM BIOSCIENCES) का IPO खुला है। एंथेम बायोसाइंसेज बंगलुरु की CRDMO फार्मा कंपनी है जो कि कैन्ट्रक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग के कामकाज में है। कंपनी की IPO से करीब 3,400 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। कंपनी की 2 cGMP मैन्युफैक्चरिंग युनिटें है। एंथेम फर्मेंटेशन प्रोडक्ट, प्रो-बायोटिक, एंजाइम्स, न्यूट्रिशन, विटामिन्स,बायोसिमिलर और API के कारोबार में है। एंथेम बायोसाइंसेज के कारोबार पर नजर डालें तो कंपनी को वित्त वर्ष 2025 में CRDMO सर्विस से करीब 82 फीसदी आय हुई थी। एंथेम बायोसाइंसेज का वैल्युएशन वित्त वर्ष 2025 की अर्निंग के हिसाब से 71x P/E है।