14 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 3 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। इनमें से एक Anthem Biosciences मेनबोर्ड सेगमेंट का है। पहले से खुले IPOs की बात करें तो केवल एक ही पब्लिक इश्यू ऐसा है, जिसमें नए सप्ताह में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। यह मेनबोर्ड सेगमेंट का है और शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। जहां तक शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली नई कंपनियों का बात है तो नए हफ्ते में 6 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत करने वाले हैं। इसके अलावा एक FPO भी लिस्ट होगा। आइए जानते हैं नए खुल रहे IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...
Anthem Biosciences IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 3395 करोड़ रुपये का इश्यू 14 जुलाई को खुल रहा है। इसमें 16 जुलाई तक 540-570 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 26 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 17 जुलाई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 21 जुलाई को हो सकती है।
Spunweb Nonwoven IPO: 60.98 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 14 जुलाई को ओपन होकर 16 जुलाई को बंद होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 90-96 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1,200 शेयर है। अलॉटमेंट 17 जुलाई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 21 जुलाई को हो सकती है।
Monika Alcobev IPO: यह 16 जुलाई को खुलेगा और 18 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 153.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अलॉटमेंट 21 जुलाई को फाइनल होगा। शेयर BSE SME पर 23 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 271-286 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 400 शेयर है।
Smartworks Coworking Spaces IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में यह इश्यू 10 जुलाई को खुला था। इसमें बोली लगाने के लिए 14 जुलाई तक मौका है। अभी तक यह इश्यू 1.20 गुना भरा है। कंपनी का इरादा 582.56 करोड़ रुपये जुटाना है। प्राइस बैंड 387-407 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 36 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 15 जुलाई को फाइनल हो सकता है। शेयर BSE, NSE पर 17 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं।
नए सप्ताह में 14 जुलाई को मेनबोर्ड सेगमेंट में Travel Food Services के शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। इसी दिन Chemkart India IPO की लिस्टिंग BSE SME पर और Smarten Power Systems IPO की लिस्टिंग NSE SME पर होगी। 15 जुलाई को BSE SME पर GLEN Industries के शेयर शुरुआत करेंगे। 16 जुलाई को BSE SME पर Asston Pharmaceuticals और 17 जुलाई को BSE, NSE पर Smartworks Coworking Spaces की लिस्टिंग होगी।
नए हफ्ते में BSE SME पर 16 जुलाई को CFF Fluid Control का FPO भी लिस्ट होने वाला है। यह 8.45 गुना भरा था। जब शेयर बाजार में पहले से लिस्टेड कोई कंपनी अतिरिक्त शेयर जारी करके पैसे जुटाती है तो इसे फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) कहते हैं। यह शेयरों का सेकेंडरी इश्यू होता है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।