Get App

Arisinfra Solutions IPO: दो बार टलने के बाद अब 18 जून को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड सेट; साइज घटकर रह गया इतना

Arisinfra Solutions IPO के पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, सब्सिडियरी Buildmex Infra Private Limited में निवेश, और सामाान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, Iifl कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 10:39 PM
Arisinfra Solutions IPO: दो बार टलने के बाद अब 18 जून को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड सेट; साइज घटकर रह गया इतना
Arisinfra Solutions की शुरुआत साल 2021 में हुई थी।

Arisinfra Solutions IPO: एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के पब्लिक इश्यू का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। यह पहले इस साल फरवरी में आने वाले था। डेट्स, साइज, प्राइस बैंड, लिस्ट होने की तारीख, सब कुछ फाइनल हो चुका था, लेकिन फिर यह टल गया। इसके बाद पता चला कि यह मार्च में आएगा, लेकिन इश्यू एक बार फिर लॉन्च नहीं हुआ। अब यह IPO 18 जून 2025 को खुलने जा रहा है। इसमें 20 जून तक निवेश किया जा सकेगा। एंकर इनवेस्टर 17 जून को बोली लगा सकेंगे।

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। यह कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को मैटेरियल्स आसानी से खरीदने में मदद करती है। साथ ही उनके फाइनेंस को भी मैनेज करती है। यह एक B2B यानि बिजनेस टू बिजनेस कंपनी है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में GI पाइप (स्टील), MS वायर (स्टील), MS TMT बार (स्टील), OPC बल्क (सीमेंट) आदि शामिल हैं।

IPO का साइज और प्राइस बैंड

IPO का साइज फरवरी के मुकाबले घट गया है। पहले जहां 600 करोड़ रुपये का इश्यू आ रहा था, वहीं अब यह 499.60 करोड़ रुपये का है। इसमें केवल 2.25 करोड़ नए शेयर रहेंगे। पहले 2.86 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे थे। प्राइस बैंड की बात करें तो इस बार यह 210-222 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। लॉट साइज 67 शेयरों का है। फरवरी में लॉन्च के टाइम प्राइस बैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 70 शेयर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें