Arisinfra Solutions IPO: एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के पब्लिक इश्यू का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। यह पहले इस साल फरवरी में आने वाले था। डेट्स, साइज, प्राइस बैंड, लिस्ट होने की तारीख, सब कुछ फाइनल हो चुका था, लेकिन फिर यह टल गया। इसके बाद पता चला कि यह मार्च में आएगा, लेकिन इश्यू एक बार फिर लॉन्च नहीं हुआ। अब यह IPO 18 जून 2025 को खुलने जा रहा है। इसमें 20 जून तक निवेश किया जा सकेगा। एंकर इनवेस्टर 17 जून को बोली लगा सकेंगे।