Get App

IPO बन रहा घाटे का सौदा? 2024 में लिस्ट हुईं 40% कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे, निवेशकों का डूबा पैसा

इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPOs) से पैसा जुटाने के मामले में यह साल रिकॉर्ड बनाता हुआ दिख सकता है। लेकिन रिटर्न के मामले में यह साल निवेशकों के लिए मिलाजुला अनुभव वाला साबित हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, इस साल बाजार में लिस्ट हुईं 40% कंपनियों के शेयर घाटे में यानी अपने IPO प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं। करीब दो दर्जन से अधिक कंपनियां अक्टूबर में शुरू हुए करेक्शन के बाद अपने IPO प्राइस से नीचे चली गईं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 2:04 PM
IPO बन रहा घाटे का सौदा? 2024 में लिस्ट हुईं 40% कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे, निवेशकों का डूबा पैसा
कुल मिलाकर, इस साल अब तक 75 कंपनियां अपना IPOs ला चुकी है

इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPOs) से पैसा जुटाने के मामले में यह साल रिकॉर्ड बनाता हुआ दिख सकता है। लेकिन रिटर्न के मामले में यह साल निवेशकों के लिए मिलाजुला अनुभव वाला साबित हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, इस साल बाजार में लिस्ट हुईं 40% कंपनियों के शेयर घाटे में यानी अपने IPO प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं। इस साल शेयर बाजार में लिस्ट हुई दो दर्जन से अधिक कंपनियां अक्टूबर में शुरू हुए करेक्शन के बाद अपने IPO प्राइस से नीचे चली गईं। सबसे अहम बात यह है कि इस सूची में वे कंपनियां भी शामिल हैं जिन्होंने लिस्टिंग के दिन शानदार मुनाफे के साथ कारोबार की शुरुआत की थी।

इकोज इंडिया मोबिलिटी (ECOS India Mobility), एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels), सरस्वती साड़ी डिपो (Saraswati Saree Depot), नॉर्दर्न एआरसी कैपिटल (Northern ARC Capital), और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) जैसी कंपनियां फिलहाल अपने अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रही हैं।

उदाहरण के लिए, इकोज इंडिया मोबिलिटी का शेयर लिस्टिंग के दिन 33% की बढ़त के साथ बंद हुआ था, लेकिन अब यह अपने इश्यू प्राइस से 1% नीचे ट्रेड कर रहा है। वहीं एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स और सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर लिस्टिंग के दिन 31 फीसदी तक चढ़ गए थे, अब क्रमशः 4% और 25% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं। नार्दन ARC कैपिटल और ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में लिस्टिंग के दिन क्रमश: 23 फीसदी और 20% की तेजी देखी गई, लेकिन अब ये दोनों शेयर अपने इश्यू प्राइस से 10% नीचे हैं।

कुल मिलाकर, इस साल अब तक 75 कंपनियां अपना IPOs ला चुकी है और उन्होंने 1.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें