Get App

Ather Energy IPO: ओला इलेक्ट्रिक के बाद ऐथर एनर्जी ला रही आईपीओ, सेबी के पास कागजात दाखिल

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी ऐथर एनर्जी (Ather Energy) आईपीओ लाने वाली है। कंपनी ने इसका ऐलान कर दिया है। कंपनी के ऐलान के मुताबिक इस इश्यू के तहत न सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और बल्कि ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। कंपनी ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास इसका ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 2:23 PM
Ather Energy IPO: ओला इलेक्ट्रिक के बाद ऐथर एनर्जी ला रही आईपीओ, सेबी के पास कागजात दाखिल
Ather Energy IPO: आईपीओ के तहत ऐथर एनर्जी 3100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी।

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी ऐथर एनर्जी (Ather Energy) आईपीओ लाने वाली है। कंपनी ने इसका ऐलान कर दिया है। कंपनी के ऐलान के मुताबिक इस इश्यू के तहत न सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और बल्कि ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। कंपनी ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास इसका ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। करीब एक महीने पहले ऐथर एनर्जी की सबसे बड़ी कॉम्पटीटर ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) के शेयर पहले ही घरेलू मार्केट में लिस्ट हो चुके हैं। हालांकि निवेशकों का पैसा डबल करने के बाद से इसमें मुनाफावसूली का दबाव दिख रहा है।

Ather Energy IPO की डिटेल्स

आईपीओ के तहत ऐथर एनर्जी 3100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। सेबी के पास दाखिल आईपीओ के ड्राफ्ट के मुताबिक आईपीओ के ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत प्रमोटर्स 2.2 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे। तरुण संजय मेहता और स्वप्निल बबनलाल 10-10 लाख शेयर बेचेंगे। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो ऑफर फॉर सेल का पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल महाराष्ट्र में एक नई दोपहिया मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने, आरएंडडी में होगा।

OLA Electric IPO को मिला था ऐसा रिस्पांस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें