Get App

Ather Energy IPO: आज से खुल रहा है ₹2981 करोड़ का इश्यू, क्या लगाने चाहिए पैसे?

Ather Energy IPO, Ather Energy IPO size, Ather Energy IPO dates, Ather Energy IPO details, Ather Energy IPO price band, Ather Energy IPO gmp, Ather Energy IPO grey market premium, Ather Energy IPO listing, एथर एनर्जी आईपीओ, एथर एनर्जी आईपीओ साइज, एथर एनर्जी आईपीओ डेट्स, एथर एनर्जी आईपीओ डिटेल्स, एथर एनर्जी आईपीओ प्राइस बैंड, एथर एनर्जी आईपीओ लिस्टिंग, moneycontrol, moneycontrol hindi, business news in hindi

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 7:00 AM
Ather Energy IPO: आज से खुल रहा है ₹2981 करोड़ का इश्यू, क्या लगाने चाहिए पैसे?
Ather Energy के IPO का काफी वक्त से इंतजार हो रहा है।

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी एथर एनर्जी का IPO आज, 28 अप्रैल को खुल रहा है। इसके साथ ही मेनबोर्ड सेगमेंट में मिड फरवरी से छाया सूखा खत्म हो जाएगा। कंपनी का इरादा 2,980.76 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 46 है। IPO में 2,626 करोड़ रुपये के 8.18 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 354.76 करोड़ रुपये के 1.11 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। कंपनी में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ऑफर फॉर सेल में शेयर बिक्री नहीं करेगी। हीरो मोटोकॉर्प की एथर में हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है।

एथर एनर्जी में Tiger Global का भी पैसा लगा हुआ है। इसके पब्लिक इश्यू की क्लोजिंग 30 अप्रैल को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 2 मई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 6 मई को होगी। कंपनी के प्रमोटर तरुण संजय मेहता, स्वप्निल बबनलाल जैन, और Hero Motocorp हैं। एथर एनर्जी ने IPO खुलने से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 1,340.03 करोड़ रुपये जुटाए।

IPO के लिए एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, JM फाइनेंशियल लिमिटेड, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें