Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी एथर एनर्जी का IPO आज, 28 अप्रैल को खुल रहा है। इसके साथ ही मेनबोर्ड सेगमेंट में मिड फरवरी से छाया सूखा खत्म हो जाएगा। कंपनी का इरादा 2,980.76 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 46 है। IPO में 2,626 करोड़ रुपये के 8.18 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 354.76 करोड़ रुपये के 1.11 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। कंपनी में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ऑफर फॉर सेल में शेयर बिक्री नहीं करेगी। हीरो मोटोकॉर्प की एथर में हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है।