Get App

Ather Energy IPO: ​₹2981 करोड़ जुटाने की कोशिश, लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स के बीच कितनी मजबूत है एथर एनर्जी की जमीन?

Ather Energy IPO: दिसंबर 2024 तक एथर एनर्जी के 280 एक्सपीरियंस सेंटर और 238 सर्विस स्टेशन थे। ये ज्यादातर रिटेल पार्टनर्स द्वारा संचालित थे। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में 10.6 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 11:48 PM
Ather Energy IPO: ​₹2981 करोड़ जुटाने की कोशिश, लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स के बीच कितनी मजबूत है एथर एनर्जी की जमीन?
Ather Energy IPO में 2,626 करोड़ रुपये के 8.18 करोड़ नए शेयर जारी होंगे।

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर एथर एनर्जी अपने 2,980.76 करोड़ रुपये के IPO के लिए तैयार है। यह 28 अप्रैल को खुलने वाला है और क्लोजिंग 30 अप्रैल को होगी। इस इश्यू का काफी वक्त से इंतजार हो रहा है। पहली नजर में तो एथर एनर्जी की कहानी संभावनाओं से भरी है। लेकिन करीब से देखने पर पता चलता है कि यह कंपनी अभी भी टूव्हीलर मार्केट में पहले से और कई वर्षों से पांव जमाकर बैठी कंपनियों के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है।

Ather Energy IPO में 2,626 करोड़ रुपये के 8.18 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 354.76 करोड़ रुपये के 1.11 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 46 है। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल महाराष्ट्र में एक नई ईवी फैक्ट्री लगाने और कर्ज कम करने में किया जाएगा। एथर एनर्जी की BSE और NSE पर शुरुआत 6 मई को होगी।

अन्य मौजूदा कंपनियों के मुकाबले एथर एनर्जी का प्रदर्शन कैसा है, आइए जानते हैं...

रेवेन्यू और शुद्ध मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें