Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर एथर एनर्जी अपने 2,980.76 करोड़ रुपये के IPO के लिए तैयार है। यह 28 अप्रैल को खुलने वाला है और क्लोजिंग 30 अप्रैल को होगी। इस इश्यू का काफी वक्त से इंतजार हो रहा है। पहली नजर में तो एथर एनर्जी की कहानी संभावनाओं से भरी है। लेकिन करीब से देखने पर पता चलता है कि यह कंपनी अभी भी टूव्हीलर मार्केट में पहले से और कई वर्षों से पांव जमाकर बैठी कंपनियों के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है।