Awfis Space Solutions Ltd अपना IPO लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को ड्राफ्ट रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस सबमिट किया है। आईपीओ में 160 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स की ओर से 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बिक्री ओएफएस के माध्यम से होगी। ओएफएस में Peak XV Partners Investments V के 50 लाख से ज्यादा शेयर, बिस्क लिमिटेड के 49.4 लाख शेयर और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के 7517.4 करोड़ शेयर शामिल हैं। इस इश्यू के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
Awfis Space Solutions भारत की सबसे बड़ी फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशंस, को-वर्किंग स्पेस प्रोवाइडर है। जून 2023 तक कंपनी इस सेगमेंट की टॉप 5 कंपनियों में शामिल थी। Awfis Space Solutions, स्टार्टअप्स, एसएमई और बड़ी कंपनियों समेत विभिन्न एंटिटीज के लिए इंडीविजुअल डेस्क जरूरतों, कस्टमाइज्ड ऑफिसेज को कवर करते हुए विविधता भरे वर्कस्पेस सॉल्यूशंस की पेशकश करती है। आईपीओ में नए शेयरों को जारी करके मिली धनराशि में से 52.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल, पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 68 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा।
2023 में 46.64 करोड़ का था घाटा
जून 2023 तक Awfis Space Solutions के 16 भारतीय शहरों में 136 परिचालन केंद्र थे। 81,433 सीट्स के साथ लीज पर दिया गया स्पेस 41.2 लाख वर्ग फुट था। कंपनी के 30 जून, 2023 तक 2,139 क्लाइंट थे। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 545.28 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था, जो एक साल पहले 257.05 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 के लिए शुद्ध घाटा एक साल पहले के 57.16 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 46.64 करोड़ रुपये रहा।
इस बीच Gretex Share Broking भी IPO लाने की तैयारी कर रही है और सेबी को ड्राफ्ट पेपर सबमिट किए जा चुके हैं। 22 दिसंबर को दाखिल किए गए डॉक्युमेंट्स (DRHP) के अनुसार, IPO में 1.67 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 30.96 लाख शेयरों की बिक्री OFS के माध्यम से होगी।