Get App

Bajaj Housing Finance IPO: महंगा IPO फिर निवेशकों में क्यों मची होड़, जानिए कितने प्रीमियम पर है लिस्टिंग की उम्मीद

Bajaj Housing Finance IPO: जब से बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO का ऐलान हुआ था उसके बाद से ज्यादातर हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में तेजी आई है। क्योंकि ये माना जा रहा है कि इस IPO के बाद इस सेगमेंट के वैल्यूएशन की रीरेटिंग होगी। इन सबके साथ इश्यू में ऐसा क्या है जिसकी वजह से निवेशकों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है

Pratima Sharmaअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 10:44 AM
Bajaj Housing Finance IPO: महंगा IPO फिर निवेशकों में क्यों मची होड़, जानिए कितने प्रीमियम पर है लिस्टिंग की उम्मीद
Bajaj Housing Finance IPO: इस इश्यू की तीन खास बातें क्या हैं जिसकी वजह से धड़ाधड़ हो रही है बुकिंग

Bajaj Housing Finance का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर खुल चुका है। Bajaj हाउसिंग फाइनेंस का IPO जब खुला तो बस 4 घंटे के भीतर यह पूरी तरह भर गया। जबकि पहले दिन के अंत तक यह दोगुना से ज्यादा बुक हो गया। रिटेल सेगमेंट में यह IPO डेढ़ गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। इससे पता चलता है कि छोटे निवेशकों के बीच इस इश्यू को लेकर कितना उत्साह है।

Bajaj Housing Finance पर बजाज फाइनेंस का मालिकाना हक है। इस IPO की प्राइसिंग इस सेगमेंट की दूसरी लिस्टिंग कंपनियों के मुकाबले ज्यादा है। लेकिन इसके बावजूद इसमें ऐसी तीन खास बाते हैं जो प्रीमियम प्राइसिंग के बावजूद निवेशकों को खुश कर सकती है। और इन बातों के आधार पर ही आप तय कर सकते हैं कि इस इश्यू में पैसा लगाना चाहिए या नहीं।

सबसे पहली बात ये है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के सामने बड़ी मार्केट ऑप्च्यूर्निटीज है। यानि कंपनी के साथ डिमांड कम होने का संकट नहीं है।

दूसरी बात ये है कि रिस्क एसेट्स में कंपनी ने बहुत कम लोन दिया है तो पैसा डूबने का चांस कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें