Bajaj Housing Finance का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर खुल चुका है। Bajaj हाउसिंग फाइनेंस का IPO जब खुला तो बस 4 घंटे के भीतर यह पूरी तरह भर गया। जबकि पहले दिन के अंत तक यह दोगुना से ज्यादा बुक हो गया। रिटेल सेगमेंट में यह IPO डेढ़ गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। इससे पता चलता है कि छोटे निवेशकों के बीच इस इश्यू को लेकर कितना उत्साह है।