Get App

Jayesh Logistics IPO: आज से खुला ₹28.63 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड सहित जानिए पूरी डिटेल्स

Jayesh Logistics IPO: ₹28.63 करोड़ का SME IPO है जो तीन दिनों तक यानी बुधवार, 29 अक्टूबर तक बोली लगाने के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 30 अक्टूबर को होने की उम्मीद है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 3:00 PM
Jayesh Logistics IPO: आज से खुला ₹28.63 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड सहित जानिए पूरी डिटेल्स
IPO का प्राइस बैंड ₹116 से ₹122 प्रति शेयर तय किया गया है

Jayesh Logistics IPO: लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की कंपनी जयेश लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का IPO आज, 27 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह ₹28.63 करोड़ का SME IPO है जो तीन दिनों तक यानी बुधवार, 29 अक्टूबर तक बोली लगाने के लिए उपलब्ध रहेगा। आज इसके लिए बोली खुलने के बाद अब तक निवेशकों से कुछ खास रिस्पांस देखने को नहीं मिला है। आइए आपको बताते है इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स और कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत।

IPO की पूरी जानकारी

प्राइस बैंड: IPO का प्राइस बैंड ₹116 से ₹122 प्रति शेयर तय किया गया है।

लॉट साइज: निवेशकों को न्यूनतम एक लॉट यानी 1,000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें