Jayesh Logistics IPO: लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की कंपनी जयेश लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का IPO आज, 27 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह ₹28.63 करोड़ का SME IPO है जो तीन दिनों तक यानी बुधवार, 29 अक्टूबर तक बोली लगाने के लिए उपलब्ध रहेगा। आज इसके लिए बोली खुलने के बाद अब तक निवेशकों से कुछ खास रिस्पांस देखने को नहीं मिला है। आइए आपको बताते है इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स और कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत।
