Belrise IPO : ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी बेलराइज़ इंडस्ट्रीज (BELRISE IND) की अच्छी लिस्टिंग हुई है। आज BSE पर इसकी 98.50 रुपये और NSE पर 98.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 11 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Belrise Listing Gain) मिला है। कंपनी ने इस आईपीओ को जरिए 2150 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इश्यू से पहले कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग्स 99.80 फीसदी थी। इश्यू के बाद ये होल्डिंग घटकर 73 फीसदी हो गई है।