Get App

Belrise share price : शानदार लिस्टिंग के बाद बेलराइज़ इंडस्ट्रीज के मैनेजमेंट ने कहा, 2 व्हीलर इंडस्ट्री पर रहेगा ज्यादा फोकस

Belrise ipo listing : लिस्ट होने के बाद कंपनी के कामकाज और आगे की योजनाओं पर बात करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकांत शंकर बडवे और प्रमोटर सुमेध श्रीकांत बडवे ने बताया कि IPO पूरा फ्रेश इश्यू। सब पैसा कंपनी के पास है। इस आईपीओ से मिले 75 फीसदी पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड May 28, 2025 पर 12:25 PM
Belrise share price : शानदार लिस्टिंग के बाद बेलराइज़ इंडस्ट्रीज के मैनेजमेंट ने कहा, 2 व्हीलर इंडस्ट्री पर रहेगा ज्यादा फोकस
बेलराइज़ इंडस्ट्रीज के मैनेजमेंट ने कहा कि आगे कंपनी की अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। मार्केट की ग्रोथ के हिसाब से ग्रोथ बढ़ेगी। ग्रामीण डिमांड में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा

Belrise IPO : ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी बेलराइज़ इंडस्ट्रीज (BELRISE IND) की अच्छी लिस्टिंग हुई है। आज BSE पर इसकी 98.50 रुपये और NSE पर 98.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 11 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Belrise Listing Gain) मिला है। कंपनी ने इस आईपीओ को जरिए 2150 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इश्यू से पहले कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग्स 99.80 फीसदी थी। इश्यू के बाद ये होल्डिंग घटकर 73 फीसदी हो गई है।

आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल 1618 करोड़ रुपए के कर्ज के री-पेमेंट और प्री-पेमेंट में होगा। इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य में भी इन पैसों का इस्तेमाल होगा। यह IPO कुल 43 गुना भरा है। इसका QIB हिस्सा 113 गुना और रिटेल हिस्सा 4.5 गुना भरा है।

आईपीओ से मिले 75 फीसदी पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में होगा

लिस्ट होने के बाद कंपनी के कामकाज और आगे की योजनाओं पर बात करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकांत शंकर बडवे और प्रमोटर सुमेध श्रीकांत बडवे ने बताया कि IPO पूरा फ्रेश इश्यू। सब पैसा कंपनी के पास है। इस आईपीओ से मिले 75 फीसदी पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेंगे। 25 फीसदी पैसा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए इस्तेमाल में आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें