Credit Cards

Blue Jet Healthcare IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹252 करोड़, ग्रे मार्केट से ये हैं संकेत

Blue Jet Healthcare IPO: देश में पहली बार ऑर्टिफिशियल स्वीटनर सच्चरीन ( Saccharin) और इसके साल्ट्स बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) ने एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एंकर निवेशकों को जो शेयर जारी हुए हैं, उसमें से 44 फीसदी तो 5 घरेलू म्यूचुअल फंडों की 8 स्कीमों को अलॉट हए हैं। ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति काफी मजबूत दिख रही है

अपडेटेड Oct 24, 2023 पर 11:17 AM
Story continues below Advertisement
Blue Jet Healthcare का 840.27 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 अक्टूबर के बीच खुलेगा।

Blue Jet Healthcare IPO: देश में पहली बार ऑर्टिफिशियल स्वीटनर सच्चरीन ( Saccharin) और इसके साल्ट्स बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) ने एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इसका 840 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ के खुलने से पहले कंपनी ने 22 एंकर निवेशकों से 252.08 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की तरफ से दी गई डिटेल्स के मुताबिक एंकर निवेशकों को 346 रुपये के भाव पर 72,85,548 शेयर जारी हुए हैं।

अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 63 रुपये यानी 18.21 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

Byju's के CFO छोड़ रहे कंपनी, लेकिन अभी यह बड़ा काम करना है पूरा


एंकर बुक में 5 घरेलू म्यूचुअल फंडों की 8 स्कीमें भी

एंकर बुक के जरिए ब्लू जेट हेल्थकेयर के आईपीओ में गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, एडलवाइज ट्रस्टीशिप, ट्रू कैपिटल, सोसायटी जनरल और सिंगुलरिटी ग्रोथ अपॉर्च्यूनिटीज समेत 22 एंकर निवेशकों ने हिस्सा लिया। इन निवेशकों को 346 रुपये के भाव पर 72,85,548 शेयर जारी हुए जिसमें 44.3 फीसदी शेयर 5 घरेलू निवेशकों की 8 स्कीमों के लिए अलॉट किए गए। ये योजनाएं ICICI प्रू इनोवेशन फंड, ICICI प्रू फार्मा हेल्थकेयर एंड डायग्नोस्टिक्स फंड, निप्पन लाइफ इंडिया ट्रस्टी A/C निप्पन इंडिया स्मॉल कैप फंड, बंधन एमर्जिंग बिजनेस फंडस, बंधन मिडकैप फंड, एडलवाइज एग्रेसिव हाइब्रिड फंड और एडलवाइज रिसेंटली लिस्टेड आईपीओ फंड हैं।

SEBI ने रद्द कर दिया इन दो ब्रोकरेज का रजिस्ट्रेशन, ये है पूरा मामला

Blue Jet Healthcare IPO की डिटेल्स

ब्लू जेट हेल्थकेयर का 840.27 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 अक्टूबर के बीच खुलेगा। इस आईपीओ के लिए 329-346 रुपये का प्राइस बैंड और 43 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर का सेल का है तो आईपीओ के पैसे कंपनी को नहीं मिलेंगे। इश्यू के जरिए अरोड़ा परिवार अपनी हिस्सेदारी हल्की कर रही है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 1 नवंबर को फाइनल होगा और बीएसई-एनएसई पर 6 नवंबर को एंट्री होगी।

Blue Jet Healthcare के बारे में डिटेल्स

ब्लू जेट हेल्थकेयर एक कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैनुफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CDMO) बिजनेस मॉडल पर काम करती है। इसका कारोबार तीन प्रोडक्ट कैटेगरी- कंट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स, हाई इंटेंसिटी स्वीटनर्स और फार्मा इंटरमीडिएट्स एंड एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट्स (APIs) में फैला हुआ है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2023 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 181.59 करोड़ रुपये से गिरकर 160.03 करोड़ रुपये पर आ गया। इस वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में इसे 44.12 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।