6 महीने में ही Byju's छोड़ रहे CFO, दोबारा Vedanta में लौटने की तैयारी

Byju's News: दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) में टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ है। बायजूज के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अजय गोएल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात ये है कि उन्होंने छह महीने पहले ही इस एडुटेक कंपनी को ज्वाइन किया था। कंपनी ने अगले सीएफओ के नाम का भी ऐलान कर दिया है। अजय गोएल (Ajay Goel) के बाद सीएफओ की जिम्मेदारी नितिन गोलानी (Nitin Golani) को मिलेगी

अपडेटेड Oct 24, 2023 पर 6:37 PM
Story continues below Advertisement
Byju's को पिछले कुछ समय से लिक्विडिटी की दिक्कते हैं क्योंकि कंपनी लंबे समय से फंड जुटाने की कोशिश कर रही है लेकिन सफल नहीं हो पाई है।

Byju's News: दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) में टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ है। बायजूज के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अजय गोएल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात ये है कि उन्होंने छह महीने पहले ही इस एडुटेक कंपनी को ज्वाइन किया था। कंपनी ने अगले सीएफओ के नाम का भी ऐलान कर दिया है। अजय गोएल (Ajay Goel) के बाद सीएफओ की जिम्मेदारी नितिन गोलानी (Nitin Golani) को मिलेगी। नितिन अभी इस एडुटेक कंपनी में इसके फाइनेंस फंक्शन के प्रेसिडेंट हैं। इसके अलावा बायजूज ने फाइनेंस में एक और नियुक्ति का ऐलान किया है और प्रदीप कनाकिया (Pradeep Kanakia) को सीनियर एडवाजर बनाया है।

Byjus,Byjus news,Byjus cfo,Byjus in trouble,Byjus vedanta,Byjus case,,ajay goel,Byjus ajay goel,moneycontrol,moneycontrol,moneycontrol hindi,business news in hindi, बायजूज, बायजूज की खबरें, बायजूज की दिक्कतें, बायजूज वेदांता, अजय गोएल, बायजूज अजय गोएल,

Demerger के जरिए Vedanta का बड़ा निशाना, विदेशी फंड को बुलाने की तैयारी

अजय गोएल लौटेंगे Vedanta में


अजय गोएल ने बायजूज में छह महीने भी नहीं बिताया है और अब वह अपनी पिछली कंपनी वेदांता में वापस जा रहे हैं। वेदांता ने हाल ही में अपने पूरे कारोबार को छह हिस्सों में बांटने का ऐलान किया था। हाालंकि अभी वह बायजूज में तब तक बने रहेंगे जब तक कि वित्त वर्ष 2022 के ऑडिट से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो जाती हैं। अजय गोएल ने कंपनी के वित्त वर्ष 2022 के ऑडिट की एसेंबलिंग का काम तीन महीने में ही पूरा करने के लिए फाउंडर्स और कलीग्स को धन्यवाद कहा है।

Byju's को तगड़ा झटका, नहीं बेच सकेगी अपनी खुद की संपत्तियां

Byju's के लिए नहीं चल रहा अच्छा समय

बायजूज को पिछले कुछ समय से लिक्विडिटी की दिक्कते हैं क्योंकि कंपनी लंबे समय से फंड जुटाने की कोशिश कर रही है लेकिन सफल नहीं हो पाई है। कंपनी लागत में कटौती के लिए कारोबारी ढांचे में बदलाव कर रही है। इसके अलावा बेंगलुरु और दिल्ली एनसीआर जैसे शहरों में अपने ऑफिस को खाली कर दिया है और इस साल करीब 10,000 एंप्लॉयीज की छंटनी कर दी है। इसके अलावा कंपनी 120 करोड़ डॉलर के टर्म लोन बी को चुकाने के लिए अपने एसेट्स की बिक्री करने की योजना बना रही थी लेकिन लेंडर्स ने गिरवी रखे गए एसेट्स को सुरक्षित रखने के लिए रिस्क एडवायजरी फर्म क्रोल (Kroll) को जिम्मा सौंप दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।