BlueStone Jewellery IPO: ब्लूस्टोन ज्वेलरी के IPO सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन दोपहर 2 बजे तक इस इश्यू को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। NSE पर उपलब्ध डेटा के अनुसार इस आईपीओ को कुल 0.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल हिस्सा 0.73 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 0.23 गुना और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.85 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
