Get App

BlueStone Jewellery IPO: ब्लूस्टोन ज्वेलरी के आईपीओ में पैसे लगाए या नहीं? एक्सपर्ट्स से जानिए

BlueStone Jewellery IPO: ब्लूस्टोन ज्वेलरी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹492 से ₹517 प्रति शेयर है। एक लॉट में 29 शेयर है। आपको बोली लगाने के लिए ₹14993 का निवेश करना होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 6:02 PM
BlueStone Jewellery IPO: ब्लूस्टोन ज्वेलरी के आईपीओ में पैसे लगाए या नहीं? एक्सपर्ट्स से जानिए
BlueStone Jewellery के अनलिस्टेड शेयर ₹526 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं, जो ₹517 के आईपीओ प्राइस से करीब 2% प्रीमियम दर्शाता है

BlueStone Jewellery IPO: ब्लूस्टोन ज्वेलरी के IPO सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन दोपहर 2 बजे तक इस इश्यू को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। NSE पर उपलब्ध डेटा के अनुसार इस आईपीओ को कुल 0.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल हिस्सा 0.73 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 0.23  गुना और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.85 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

आईपीओ की पूरी जानकारी

प्राइस बैंड: ₹492 से ₹517 प्रति शेयर

इश्यू साइज: ₹1,540.65 करोड़ है जिसमें ₹820 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹720.65 करोड़ का OFS शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें