Borana Weaves IPO: प्राइमरी मार्केट के मेनबोर्ड सेगमेंट में सन्नाटा धीरे-धीरे टूट रहा है। एथर एनर्जी के बाद टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर Borana Weaves भी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला रही है। इसका आईपीओ 20 मई को खुलेगा और इसे 22 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 18 मई से शुरू हो गई है।