Get App

Borana Weaves IPO: 20 मई को खुलेगा आईपीओ, GMP और प्राइस बैंड समेत जानें पूरी डिटेल

Borana Weaves IPO: Textile कंपनी Borana Weaves का IPO 20 मई को खुलने जा रहा है। इसका GMP मजबूत लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। जानिए प्राइस बैंड, लॉट साइज, अलॉटमेंट और लिस्टिंग की हर जरूरी बात।

Suneel Kumarअपडेटेड May 19, 2025 पर 5:49 PM
Borana Weaves IPO: 20 मई को खुलेगा आईपीओ, GMP और प्राइस बैंड समेत जानें पूरी डिटेल
Borana Weaves ने इश्यू के लिए ₹205 से ₹216 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

Borana Weaves IPO: प्राइमरी मार्केट के मेनबोर्ड सेगमेंट में सन्नाटा धीरे-धीरे टूट रहा है। एथर एनर्जी के बाद टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर Borana Weaves भी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला रही है। इसका आईपीओ 20 मई को खुलेगा और इसे 22 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 18 मई से शुरू हो गई है।

Borana Weaves ने इश्यू के लिए ₹205 से ₹216 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। इसका मतलब है कि प्रमोटर या फिर मौजूदा निवेशक कोई हिस्सेदारी नहीं बेच रहे हैं। इसमें 67.08 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। रिटेल इन्वेस्टर कम से कम 69 शेयरों के लॉट और फिर उसके गुणक में बोली लगा सकेंगे।

Borana Weaves IPO की डिटेल

इश्यू साइज ₹145 करोड़
इश्यू का प्रकार 100% फ्रेश इश्यू
प्राइस बैंड
₹205 – ₹216 प्रति शेयर
लॉट साइज 69 शेयर
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹55
संभावित लिस्टिंग
27 मई (BSE/NSE)
अलॉटमेंट तिथि 23 मई
बुक रनिंग लीड मैनेजर
Beeline Capital Advisors
रजिस्ट्रार
KFin Technologies

ग्रे मार्केट में मजबूत रिस्पॉन्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें