Get App

Borana Weaves IPO: 20 मई को ओपन होगा ₹145 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड आया सामने

Borana Weaves IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल सूरत में ग्रे फैब्रिक के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने, वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 27 मई को होगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 16, 2025 पर 8:47 PM
Borana Weaves IPO: 20 मई को ओपन होगा ₹145 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड आया सामने
Borana Weaves IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 23 मई को फाइनल होगा।

Borana Weaves IPO: फैब्रिक बनाने वाली कंपनी बोराणा वीव्स का 144.89 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 20 मई को खुलने जा रहा है। इस IPO के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। लॉट साइज 69 शेयर है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि IPO में एंकर निवेशक 19 मई को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 22 मई को होगी। IPO में 67.08 लाख नए शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा।

IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 23 मई को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 27 मई को होगी। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है। केफिन टेक्नोलोजिज, रजिस्ट्रार है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

Borana Weaves IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल सूरत में ग्रे फैब्रिक के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने, वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें