Borana Weaves IPO: फैब्रिक बनाने वाली कंपनी बोराणा वीव्स का 144.89 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 20 मई को खुलने जा रहा है। इस IPO के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। लॉट साइज 69 शेयर है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि IPO में एंकर निवेशक 19 मई को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 22 मई को होगी। IPO में 67.08 लाख नए शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा।