Get App

Canara HSBC Life IPO: आने वाला है केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस का IPO, ₹4,075 करोड़ जुटाने का हो सकता है प्लान!

Canara HSBC Life IPO: कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपने IPO के ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। यह केनरा बैंक, एचएसबीसी इंश्योरेंस और पंजाब नेशनल बैंक का एक जॉइंट वेंचर है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 3:50 PM
Canara HSBC Life IPO: आने वाला है केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस का IPO, ₹4,075 करोड़ जुटाने का हो सकता है प्लान!
इसमें केनरा बैंक की 51% हिस्सेदारी और HSBC ग्रुप की HSBC इंश्योरेंस की 26% हिस्सेदारी है

Canara HSBC Life IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का पब्लिक इश्यू इस साल सितंबर या अक्टूबर तक लॉन्च होने की संभावना है। IRDAI ने इस IPO को मंजूरी दे दी है। अपने आईपीओ के जरिए कंपनी ₹16,500 करोड़ का वैल्यूएशन प्राप्त करना चाहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पब्लिक इश्यू के माध्यम से प्रमोटर ₹3,875 करोड़ से ₹4,075 करोड़ तक जुटा सकते हैं। केनरा बैंक कंपनी के शेयर बिक्री से ₹2,363 करोड़ जुटाने का लक्ष्य, वही पंजाब नेशनल बैंक करीब ₹1,630 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख सकता है।

SEBI के अप्रूवल का है इंतजार

केनरा एचएसबीसी लाइफ ने CNBC-TV18 को बताया कि उनका ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फिलहाल SEBI के पास अप्रूवल के लिए जमा है। बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपने IPO के ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। यह केनरा बैंक, एचएसबीसी इंश्योरेंस और पंजाब नेशनल बैंक का एक जॉइंट वेंचर है। इसमें केनरा बैंक की 51% हिस्सेदारी और HSBC ग्रुप की HSBC इंश्योरेंस की 26% हिस्सेदारी है।

नहीं होगा कोई फ्रेश इश्यू!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें