Carraro इंडिया की BSE पर 6 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई है। BSE पर शेयर शेयर 660 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है। कंपनी गियर से लेकर ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग तक के कारोबार में है। Carraro इंडिया के आईपीओ का इश्यू प्राइस 704 रुपए प्रति शेयर था। यह आईपीओ 1.12 गुना भरा था। लिस्टिंग और विस्तार योजनाओं पर बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े कंपनी के MD बालाजी गोपालन। उन्होंने इस बातचीत में कहा कि ट्रैक्टर और एग्रीकल्चर में कंपनी की उपस्थिति है। कंपनी ऊंचे हॉर्स पावर और 4 व्हील टेक्नोलॉजी के सेक्टर में कारोबार करती है। कंस्ट्रक्शन में ट्रांसमिशन सिस्टम में भी कंपनी का काम है। कंपनी के रेवेन्यू में एग्रीकल्चर सेक्टर की हिस्सेदार 45 फीसदी है। वहीं, कंस्ट्रक्शन से 41 फीसदी रेवेन्यू आता है।