Get App

Ceigall India IPO: 8 अगस्त को लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा? जानिए GMP और एक्सपर्ट्स की राय

Ceigall India IPO Listing: लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में सीगल इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को 3.24 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक कुल 13.78 गुना सब्सक्राइब हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 07, 2024 पर 5:43 PM
Ceigall India IPO: 8 अगस्त को लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा? जानिए GMP और एक्सपर्ट्स की राय
सीगल इंडिया लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 8 अगस्त को होने वाली है।

Ceigall India IPO: सीगल इंडिया लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 8 अगस्त को होने वाली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इक्विटी मार्केट में बिकवाली के दबाव के बावजूद इसके शेयरों की लिस्टिंग 5-10% प्रीमियम पर हो सकती है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और कंपनी का बिजनेस मॉडल भी मजबूत है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक कुल 13.78 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ का इश्यू साइज 1,252.66 करोड़ रुपये है।

कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में सीगल इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को 3.24 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है।

Ceigall India की लिस्टिंग पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

बाजार के मूड और सब्सक्रिप्शन नंबर्स को देखते हुए मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का मानना ​​है कि सीगल इंडिया को इश्यू प्राइस से 5-10% अधिक की रेंज में बहुत अच्छी लिस्टिंग गेन मिलेगी। तापसे सीगल इंडिया के बिजनेस मॉडल पर लॉन्ग टर्म पॉजिटिव आउटलुक रखते हैं, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर थीम पर अधिक फोकस किया गया है। उनका मानना ​​है कि यह स्पेशलाइज्ड स्ट्रक्चर और रोड प्रोजेक्ट्स पर स्ट्रेटेजिक फोकस द्वारा संचालित इंप्रेसिव रेवेन्यू ग्रोथ प्रदान कर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें